देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक शिक्षक (LT) विशेष शिक्षा के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 128 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 74 पद गढ़वाल डिवीजन और 54 पद कुमाऊं डिवीजन के लिए निर्धारित हैं।
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर किया जा सकता है।
यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि हो जाती है, तो उम्मीदवारों को 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक सुधार का अवसर मिलेगा।
परीक्षा व वेतनमान
आयोग ने भर्ती परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2026 निर्धारित की है। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के अंतर्गत ₹44,900 से ₹1,42,400 तक का वेतनमान मिलेगा। यह वेतनमान 7वें वेतन आयोग और सरकारी नियमों के अनुरूप होगा।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास विशेष शिक्षा में B.Ed. डिग्री होनी चाहिए, जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की गई हो।
- उम्मीदवार के पास Rehabilitation Council of India (RCI) से मान्यता प्राप्त वैध RCI CRR नंबर होना अनिवार्य है।
आवेदक्यान शुल्क
- सामान्य और ओबीसी वर्ग: ₹300
- SC, ST, EWS और विकलांग उम्मीदवार: ₹150
शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से किया जा सकेगा।

