प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया पर असर पड़ा है। निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि अगर मौसम की वजह से किसी मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को मतदान नहीं हो पाता है, तो वहां 28 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। वहीं 28 जुलाई को भी अगर कोई केंद्र प्रभावित रहता है, तो वहां 30 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। यानी आयोग ने हर स्थिति के लिए वैकल्पिक तैयारियाँ कर रखी हैं।
इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कमान संभालते हुए सोमवार को बैक-टू-बैक तीन अहम बैठकें कीं और फिर बिना पूर्व सूचना के उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और मौसम की ताजा स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने आपदा जनित परिस्थितियों की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि –
🔸 सभी जिलाधिकारी अलर्ट मोड पर रहें
🔸 संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाए
🔸 जरूरत पड़ने पर राहत-बचाव कार्यों में तुरंत एक्शन लिया जाए
मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मौसम की मार झेल रहे क्षेत्रों में जनता को समय पर सहायता, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सेवाएं, और सुरक्षित निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश में फिलहाल प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं। भारी बारिश के मद्देनज़र चुनाव आयोग और सरकार दोनों ही सावधानी और जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं।
