देहरादून: स्कूल से निकल रहे 10 छात्रों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर

खबर शेयर करें -

 

 

देहरादून। राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बुधवार दोपहर सेलाकुई क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने स्कूल से छुट्टी के बाद बाहर निकल रहे 10 छात्र-छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना देहरादून-पांवटा हाईवे से निगम रोड की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार की है। निगम रोड पर स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की छुट्टी के समय बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

अनियंत्रित कार ने तीन अन्य वाहनों को भी मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार काफी तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर सीधे बच्चों की ओर जा घुसी। हादसे के दौरान कार ने वहां खड़े तीन अन्य वाहनों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने आरोपी चालक को लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। तीन बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। वे निगम रोड पर सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की स्पीड लिमिट को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


 

Breaking News