उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इस समय भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे पहाड़ियां सफेद चादर में लिपट गई हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी, मुखबा और खरसाली गांव में भी बर्फबारी जारी है।
गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम और माँ गंगा के शीतकालीन आवास मुखबा में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है, जिससे समूचा इलाका बेहद खूबसूरत दिख रहा है। वहीं, माँ यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में भी सुबह 4 बजे से बर्फबारी हो रही है।
श्रद्धालुओं और किसानों के लिए लाभदायक
उत्तरकाशी के ऊँचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से जहाँ पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मनोरम दृश्य देखने को मिल रहा है, वहीं किसानों के लिए भी यह बर्फबारी लाभदायक मानी जा रही है। स्थानीय पुरोहितों और ग्रामीणों का कहना है कि इस बर्फबारी से जल स्रोतों में बढ़ोतरी होगी और कृषि को भी फायदा मिलेगा।
निचले इलाकों में घने बादल और बारिश
ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच बड़कोट, जानकीचट्टी, नारायणपुरी और फूलचट्टी जैसे निचले इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है।
बर्फबारी का यह नज़ारा न केवल पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि उत्तरकाशी की खूबसूरती में भी चार चाँद लगा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इसी तरह बर्फबारी और बारिश जारी रह सकती है।
