हल्द्वानी, 26 जुलाई 2025 — हल्दूचौड़ से हल्द्वानी के बीच बरेली रोड पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में निजी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका हेमा पंत (49) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ स्कूटी पर सवार पुष्पा मेहरा गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनपानी क्षेत्र की निवासी हेमा पंत, जो गौजाजाली स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं, रोज की तरह गुरुवार सुबह स्कूल जाने के लिए स्कूटी पर निकली थीं। उनके साथ स्कूटी चला रहीं गोल्डी विहार निवासी पुष्पा मेहरा भी सवार थीं।
जब वे बरेली रोड स्थित मंडी के पास पहुंचीं, तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई और पीछे से आ रहा तेज रफ्तार डंपर हेमा को कुचलता हुआ निकल गया। राहगीरों ने डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हेमा को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान करीब 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुष्पा मेहरा को भी हादसे में चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
इस दर्दनाक घटना से शिक्षिका के परिवार और उनके सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर नाराज़गी जताई है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
