नैनीताल: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बवाल के बाद हाईकोर्ट ने दिए पुनः चुनाव के आदेश

खबर शेयर करें -

 

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए हंगामे और विवाद ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। आज हुए बवाल के बाद मामला सीधे हाईकोर्ट पहुंचा, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने चुनाव को रद्द करते हुए दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है।

कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया था कि जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया है। इस गंभीर आरोप पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि लापता जिला पंचायत सदस्यों का अब तक पता नहीं लगना चिंताजनक है।

इस मामले में एसएसपी ने बयान दिया कि उन्हें प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं, कोर्ट के आदेश के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और अब सभी की नजरें पुनः होने वाले चुनाव पर टिकी हैं।

Ad Ad
Breaking News