वायुसेना का ट्रेनिंग जेट क्रैश, कॉलेज कैंपस पर गिरा विमान, कई मौतों की आशंका

खबर शेयर करें -

 

दुनियाभर में हाल के दिनों में हो रही विमान दुर्घटनाओं की श्रृंखला में एक और बड़ा हादसा सामने आया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वायुसेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर क्रैश हो गया। यह विमान एक कॉलेज के कैंपस में जा गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कॉलेज और स्कूल की इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि कई लोगों की मौत और घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

डेढ़ मिनट की उड़ान के बाद हादसा
बांग्लादेश आर्मी की ओर से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी दी कि विमान ने उड़ान भरने के महज डेढ़ मिनट बाद ही अपना संतुलन खो दिया और नीचे आ गिरा। यह जेट बांग्लादेश एयर फोर्स की ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जा रहा था।

घटना का वीडियो वायरल, इलाके में दहशत
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर दुर्घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान किस तरह आग का गोला बन गया। जलता हुआ मलवा, घायल लोग और चारों तरफ फैला धुआं इस भयावह हादसे की गवाही दे रहा है। लोगों में चीख-पुकार मच गई और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।

एक मौत की पुष्टि, कई के हताहत होने की आशंका
अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने वायुसेना के सुरक्षा मानकों और शहरी इलाकों में प्रशिक्षण उड़ानों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रिहायशी और शैक्षणिक क्षेत्रों के पास इस तरह की उड़ानें बेहद खतरनाक हो सकती हैं। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

फिलहाल पूरे घटनाक्रम पर बांग्लादेश वायुसेना और प्रशासन की नजर है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

Breaking News