हल्द्वानी। शहर में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटेक्स इलाके में आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट के रूप में हुई है। दोनों युवक सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में कार्यरत थे और ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर कॉलटेक्स के पास डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार वाहनों की बढ़ती समस्या और कमजोर सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
