देहरादून/नानकमत्ता।
मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत उत्तराखण्ड STF ने नानकमत्ता क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए ड्रग्स फैक्ट्री के मुख्य सरगना कुनाल राम कोहली को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 7.41 ग्राम एमडीएमए, 126 लीटर केमिकल और 28 किलो पाउडर फार्म बरामद हुआ।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि इन प्रीकर्सर केमिकल्स से लगभग 6 किलो एमडीएमए तैयार हो सकता था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है। ये केमिकल NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।
महाराष्ट्र से उत्तराखण्ड तक फैला था नेटवर्क
- मई में ठाणे (महाराष्ट्र) में एमडीएमए बरामदगी के बाद उत्तराखण्ड-नेपाल बॉर्डर से जुड़ाव सामने आया।
- गिरोह ने पहले टनकपुर, फिर पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में मुर्गी फार्म की आड़ में फैक्ट्री चलाई।
- जब मुम्बई पुलिस ने छापा मारा तो सरगना नेपाल भाग गया था।
- 14 जुलाई को STF और स्थानीय पुलिस ने उसे नानकमत्ता से गिरफ्तार किया।
केमिकल का विवरण:
- Dichloromethane: 57.5 लीटर
- Acetone: 20 लीटर
- Hydrochloric Acid: 47.5 लीटर
- Methylamine: 0.5 लीटर
- Sodium Hydroxide: 28 किलो
पूछताछ में कुनाल ने बताया कि बनारस और गाजियाबाद से केमिकल मंगाया जाता था और तैयार माल मुम्बई भेजा जाता था। STF अब इन केमिकल कंपनियों की जांच कर रही है।
