हल्द्वानी निकाय चुनाव में बड़ा खुलासा: दो पार्षद प्रत्याशियों पर कार्यवाही की लटकी तलवार….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी नगर निगम के निकाय चुनाव में बड़ा विवाद सामने आया है। दो पार्षद प्रत्याशियों, रवि जोशी और राजेंद्र जीना, पर शपथ पत्र में तथ्यों को छुपाने का गंभीर आरोप लगा है। रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने खुलासा किया कि इन दोनों प्रत्याशियों ने अपने आपराधिक मामलों और सजा से जुड़ी जानकारियों को छुपाया है।

 

इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर इन पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के मुताबिक, दोनों प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारी छुपाई, जो चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। अब पुलिस जांच के बाद इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने या अन्य कानूनी कार्रवाई करने का फैसला करेगी।

 

इस घटना ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है। जहां प्रशासन ने साफ कर दिया है कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ धोखा करार दिया है। देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है और यह मामला चुनावी नतीजों को किस हद तक प्रभावित करता है

Breaking News