ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड के पाठ्यक्रम में हुई शामिल यह पुस्तक….हुई बड़ी घोषणा….

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के विद्यार्थियों को अब अपनी राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महान विभूतियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा 6 से 8वीं तक ‘हमारी विरासत एवं विभूतियां’ नामक पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। यह पुस्तक सामाजिक विज्ञान विषय के अंतर्गत एक सहायक पुस्तक के रूप में विद्यार्थियों को पढ़ाई जाएगी।

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का हिस्सा

यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत उठाया गया है, जिससे छात्रों को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ प्रदेश की महान विभूतियों की जीवनी भी पढ़ने का अवसर मिलेगा।

 

पुस्तक तैयार करने की जिम्मेदारी

इस पुस्तक को तैयार करने का कार्य एससीईआरटी (State Council of Educational Research and Training) ने किया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि यह पुस्तक शैक्षिक सत्र 2025-26 से लागू की जाएगी।

 

परीक्षा में मिलेगा अंक

पुस्तक से जुड़ी जानकारी का परीक्षा मूल्यांकन भी किया जाएगा। कक्षावार, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक लिखित परीक्षा में इस पुस्तक से संबंधित कुल 80 अंकों में से अधिकतम पांच अंक निर्धारित किए गए हैं।

Breaking News