रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लागू होने के बावजूद मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में रुद्रपुर शहर के डीडी चौक पर एक स्कॉर्पियो से साड़ियों का जखीरा मिलने के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। मंगलवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस को खड़ी स्कॉर्पियो संदिग्ध लगी, जब जांच की गई तो उसमें 262 रंगीन साड़ियां और 67 प्रचार सामग्रियां बरामद हुईं।
खास बात यह रही कि वाहन के पिछले शीशे पर बीडीसी प्रत्याशी और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा का पोस्टर चिपका हुआ था। पूछताछ में कार चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि यह वाहन सांसद प्रतिनिधि और ममता जल्होत्रा के पति विपिन जल्होत्रा का है, और उन्हीं के निर्देश पर वह बाजार से साड़ियां खरीदकर वोटरों को बांटने ले जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आचार संहिता का उल्लंघन और लोक सेवक के आदेशों की अवहेलना माना है। अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्र जोशी की रिपोर्ट के आधार पर विपिन जल्होत्रा और प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
जब्त की गई साड़ियों की रिपोर्ट राज्य कर विभाग को भी भेज दी गई है। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि यह साड़ियां कहां से खरीदी गईं और इनका भुगतान किसने किया।
यह मामला स्पष्ट रूप से बताता है कि चुनावी नियमों की अनदेखी कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस और प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई कर चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने का संदेश दिया है।
