रेलवे और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक, किराया वसूली को लेकर विवाद गरमाया

खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। रेलवे बाजार क्षेत्र में किराया वसूली के लिए पहुंचे रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ जवानों की व्यापारियों से तीखी नोकझोंक हो गई। व्यापारियों ने रेलवे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विरोध बढ़ता देख रेलवे की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

बुधवार दोपहर रेलवे अधिकारियों की टीम पांडे स्वीट हाउस पहुंची और प्रतिष्ठान स्वामी से बकाया किराए की मांग की। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने रेलवे की कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारियों को तत्काल वापस जाने को कहा। उनका दावा था कि 20 साल पहले रेलवे ने अपनी भूमि खाली करवा ली थी और अब बेवजह व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।

 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 2016 से किराया नहीं आया है, इसलिए वह कमलापति पांडे और बिंद्रा धर्म कांटे समेत अन्य दुकानों का किराया वसूलने पहुंचे थे। हालांकि, व्यापारियों ने उन्हें विरोध के चलते खदेड़ दिया।

व्यापारियों का कहना है कि 20 साल पहले रेलवे ने हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाकर अपनी भूमि को चारदीवारी से घेर लिया था। अब पुनः हाईवे किनारे बसे व्यापारियों की भूमि को रेलवे अपनी बताकर किराया वसूलने का षड्यंत्र रच रहा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

व्यापारियों की चेतावनी – करेंगे उग्र आंदोलन
व्यापारियों और व्यापार मंडल ने रेलवे के इस कदम को व्यापार विरोधी बताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, संजय जोशी, सभासद भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, पवन रस्तोगी, आनंद अग्रवाल, राकेश कुमार, दिनेश अग्रवाल और नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भुवन पांडे सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर मौजूद रहे।

रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी
रेलवे की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर (काठगोदाम) गृजेश कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (इज्जतनगर) राधेश्याम शाक्य, रोहित कुमार, कार्यालय अधीक्षक (काठगोदाम) कृष्ण सिंह बंग्याल और आरपीएफ उप निरीक्षक रणजीत सिंह समेत रेलवे कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

इस विवाद के बाद व्यापारियों और रेलवे के बीच तनातनी बढ़ गई है। यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

Breaking News