हल्द्वानी।
शहर के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में स्थित एक सुनसान जगह पर खड़ी कबाड़ कार के भीतर युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से ही पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई थी और अंततः मृतक की पहचान हो जाने के बाद इस रहस्यमयी घटना से कुछ हद तक पर्दा उठ सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जुलाई को ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पानी की टंकी के नीचे खड़ी एक जर्जर कार में एक युवक का शव मिला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू किए गए।
अब पुलिस ने शव की पहचान 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र पनीराम के रूप में की है, जो मूल रूप से ग्राम पोखरधार, पोस्ट शीतलाखेत, जनपद अल्मोड़ा का निवासी था। मृतक पिछले 10-12 वर्षों से ट्रांसपोर्टनगर में पल्लेदारी का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि अनिल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। प्राथमिक जांच में कोई आपराधिक गतिविधि के संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं, हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस कार में शव मिला, वह काफी समय से कबाड़ में पड़ी थी और सुनसान इलाके में खड़ी थी, जिस कारण किसी का उस ओर ध्यान नहीं गया।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक कार के भीतर कैसे पहुंचा और उसकी मौत के पीछे कारण क्या रहे। मामले को लेकर क्षेत्र में शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
