जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर चौंकाने वाला मुकाबला, दीपा चंदोला को मिलती दिख रही बढ़त

खबर शेयर करें -

 


 

लालकुआं।
हल्दूचौड़ क्षेत्र की जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे बेहद चौंकाने वाले साबित हो रहे हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक रूप से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था, लेकिन मैदान में दो भाजपा समर्थित प्रत्याशी आमने-सामने रहे। इनमें एक ओर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की धर्मपत्नी दीपा चंदोला, जबकि दूसरी ओर भाजपा नेत्री बबीता चंदोला मैदान में थीं।

इसके अलावा, कांग्रेस नेता शंकर जोशी की धर्मपत्नी किरण जोशी भी इस सीट से दावेदारी कर रही थीं, लेकिन मुकाबला पूरी तरह भाजपा खेमे के दो दावेदारों के बीच सिमट गया।

अब तक आए रुझानों के मुताबिक, दीपा चंदोला को लगभग 2500 वोटों की निर्णायक बढ़त मिलती नजर आ रही है। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि इस सीट पर भाजपा की अंदरूनी खींचतान भी खुलेआम देखने को मिली — क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट जहां दीपा चंदोला के समर्थन में पूरी ताकत झोंकते नजर आए, वहीं दूसरी ओर भाजपा के अन्य दिग्गज नेता बबीता चंदोला को समर्थन दे रहे थे।

यह सीधा टकराव चुनाव को बेहद रोमांचक मोड़ तक ले गया। फिलहाल सभी की निगाहें अंतिम परिणाम पर टिकी हैं, लेकिन शुरुआती बढ़त ने दीपा चंदोला के खेमे में उत्साह भर दिया है।


 

Breaking News