लालकुआं: नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने अपने चुनावी वादों को निभाते हुए लालकुआं नगरवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब नगर क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी सेवा शुरू हो गई है। सुरुचि इंडेन गैस सर्विस की एक वैन पूरे शहर में घूमकर घर-घर सिलेंडर पहुंचाएगी, जिससे नागरिकों को अब गैस एजेंसी या गाड़ी के पास लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
गैस बुकिंग के 24 घंटे के भीतर सिलेंडर घर तक पहुंचाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सेवा का विधिवत शुभारंभ बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, सभी सभासदों व अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। शुभारंभ के बाद गैस वैन को नगर के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा, “मैंने जनता से वादा किया था कि विजय प्राप्त होने के बाद गैस की होम डिलीवरी सुनिश्चित करूंगा, और मुझे खुशी है कि आज वह वादा पूरा हुआ।”
उन्होंने बताया कि गैस बुकिंग करने के बाद उपभोक्ता मोबाइल नंबर 9058961625 पर कॉल करके जानकारी दें, जिसके बाद गैस वैन सीधे उनके घर पहुंचेगी।
इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, धन सिंह बिष्ट, सुरेश शाह, शबनम, दीप्ति पांडे, नेहा आर्या, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह और गैस एजेंसी के प्रबंधक जीवन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
