देहरादून। नैनीताल जनपद के बेतालघाट में पंचायत प्रमुख एवं उप प्रमुख चुनाव के दौरान हुई गोलीकांड की घटना पर निर्वाचन आयोग ने सख्त कार्रवाई की है। आयोग की संस्तुति पर शासन ने भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा है, वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को प्रमुख और उप प्रमुख पद के चुनाव के दौरान भारी गहमागहमी और विवाद के बीच फायरिंग हुई थी। इस घटना ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। विपक्षी दलों ने प्रशासन पर पक्षपात और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई थी।
निर्वाचन आयोग के इस कदम से स्पष्ट संदेश गया है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
