हल्द्वानी, नैनीताल: जिले में मिलावटखोरी और अवैध उत्पादनों के खिलाफ प्रशासन की सख्त मुहिम जारी है। इसी कड़ी में गौजाजाली क्षेत्र में प्रशासन ने एक अवैध जूस पैकेजिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां बच्चों के लिए नकली रसना, फ्रूटी और पाउच ड्रिंक्स तैयार किए जा रहे थे।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में यह छापा गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया। फैक्ट्री में अधिकारियों को भारी मात्रा में नकली पेय पदार्थ, पैकिंग सामग्री में इस्तेमाल हो रही पॉलिथीन और हानिकारक केमिकल बरामद हुए।
फैक्ट्री में मजदूर बिना किसी सुरक्षा मानकों के पेय पदार्थों की पैकेजिंग कर रहे थे। जांच के दौरान फैक्ट्री संचालक कोई भी वैध लाइसेंस या अनुमतिपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके अलावा, व्यावसायिक उपयोग के लिए घरेलू बिजली और पानी का अवैध रूप से इस्तेमाल भी सामने आया।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सख्त लहजे में कहा, “इस तरह की अवैध गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि बच्चों की जान के साथ भी खिलवाड़ है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन ने फैक्ट्री को मौके पर ही सील कर दिया है और सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
