हल्द्वानी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उमड़ा जनसैलाब, दोपहर तक 50% मतदान

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हल्द्वानी सहित पूरे नैनीताल जनपद में लोकतंत्र का उत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। मौसम सुहावना रहने के चलते लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

सुबह 8 बजे से पहले ही कई मतदान केंद्रों में मतदाता कतारों में खड़े नजर आए। जैसे ही मतदान शुरू हुआ, पोलिंग स्टेशनों में रौनक और भी बढ़ गई। दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 50 फीसदी पहुंच चुका था। इससे पहले दोपहर 12 बजे तक जिले भर में 31% मतदान हो चुका था।

हर वर्ग और उम्र के मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी भी उत्साहजनक रही।

पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरे जिले में मुस्तैदी से तैनात हैं। मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, जिससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, शाम तक मतदान प्रतिशत में और वृद्धि की संभावना है।

🔹 अपडेट के लिए जुड़े रहें…

Breaking News