केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश, सात लोगों की दर्दनाक मौत, मासूम बच्ची भी शामिल

खबर शेयर करें -

 

रुद्रप्रयाग/गौरीकुंड।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 23 महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे गौरीकुंड के पास हुई, जब आर्यन एविएशन कंपनी का हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर उड़ान भर रहा था। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण नियंत्रण खो बैठा और गौरीमाई खर्क के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना सबसे पहले मौके पर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दुर्भाग्यवश, हेलिकॉप्टर में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच सका।

मृतकों की पहचान:

  1. राजकुमार जायसवाल – यात्री (महाराष्ट्र)
  2. श्रद्धा जायसवाल – उनकी पत्नी
  3. काशी जायसवाल – 23 महीने की बच्ची
  4. तुष्टि सिंह – यात्री
  5. विनोद नेगी – स्थानीय निवासी
  6. विक्रम सिंह रावत – बीकेटीसी कर्मचारी
  7. कैप्टन राजीव – हेलिकॉप्टर पायलट

हादसे के बाद हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

“रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”

हादसे की जांच शुरू

हेलिकॉप्टर क्रैश की पुष्टि हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने की है। प्रारंभिक जांच में खराब मौसम को दुर्घटना की प्रमुख वजह बताया गया है, हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो  पायेगा।

Breaking News