लालकुआं, 2 मई:
शुक्रवार को लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल ओवरब्रिज के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। यह ट्रैक्टर ट्राली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के किनारे डिवाइडर में चिपकी मिट्टी की सफाई कर रही थी। दुर्घटना नगर के प्रवेश द्वार के पास स्थित फ्लाइओवर के समीप हुई।
टक्कर के चलते मोटरसाइकिल की बैक लाइट समेत कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद बाइक सवार और ट्रैक्टर चालक के बीच थोड़ी देर तक कहासुनी भी हुई, लेकिन मामला बढ़ने से पहले ही सुलझ गया।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। मोटरसाइकिल सवार बाद में अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर काम कर रही मशीनरी और वाहनों के लिए पर्याप्त चेतावनी संकेत नहीं लगाए जाते, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी जगहों पर उचित संकेतक और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
