लालकुआं। क्षेत्र में लगातार बढ़ती उमस और भीषण गर्मी से लोग पहले ही परेशान हैं, ऐसे में शनिवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को अतिरिक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत विभाग ने ऐहतियातन लाइन सुरक्षा कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित करने का निर्णय लिया है।
विद्युत उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने जानकारी दी कि बारिश के मौसम में आंधी-तूफान के कारण पेड़ों की टहनियां विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इससे बचाव के लिए धौलाखेड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में शनिवार को दिनभर लाइन लॉपिंग (छंटाई) का कार्य किया जाएगा।
इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में सुबह से शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिकारी ने बताया कि यह कार्य लोगों की सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस असुविधा को जनहित का कार्य समझते हुए विभाग का सहयोग करें।
संभावित प्रभावित क्षेत्र: धौलाखेड़ा उपकेंद्र से जुड़े सभी गांव एवं आसपास के क्षेत्र
समय: शनिवार, प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक (संभावित)
