नैनीताल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय दौरा, प्रशासनिक तैयारियां तेज

खबर शेयर करें -

 

नैनीताल। जनपद नैनीताल में आगामी 3 और 4 नवंबर 2025 को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला सभागार, नैनीताल में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय की गईं।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी और समन्वय के साथ करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देश:

  • जल संस्थान को कार्यक्रम स्थलों पर निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • विद्युत विभाग को अबाध बिजली व्यवस्था बनाए रखने के आदेश।
  • नगर पालिका को शहर की सफाई, लाइटिंग और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश।
  • लोक निर्माण विभाग (PWD)नेशनल हाईवे प्राधिकरण को तय रूट प्लान पर सड़क किनारे पड़ी अनावश्यक वस्तुओं को हटाने और मार्ग सुचारू रखने के निर्देश।
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थलों पर एम्बुलेंस, चिकित्सीय दल, कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खानपान संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई।
  • भारत दूरसंचार विभाग को बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र सिंह नेगी, सभी उपजिलाधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, एसपी सिटी नैनीताल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति के भ्रमण को लेकर सभी विभागों के बीच समन्वय बनाए रखना जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।

राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा नैनीताल जनपद के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने इसे लेकर सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में होने की बात कही है।


 

Ad Ad
Breaking News