पंतनगर एयरपोर्ट से एनसीसी कैडेट्स को मिलेगा फ्लाइंग प्रशिक्षण, जल्द बनेगा हैंगर

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के एनसीसी एयर विंग कैडेटों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वन यूके एयर एनसीसी के कैडेट पंतनगर एयरपोर्ट से ही माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के जरिए फ्लाइंग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें अब बरेली स्थित वायुसेना केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

डीएम नितिन सिंह भदौरिया और वन यूके एयर एनसीसी, पंतनगर के कमांडिंग ऑफिसर के प्रयासों से इस महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू हो चुका है। पंतनगर एयरपोर्ट पर भूमि आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और जल्द ही वहां हैंगर निर्माण का कार्य किया जाएगा।

 

ट्रायल फ्लाइट सफल, कैडेट्स को मिला अनुभव

मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट से माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट एसडब्ल्यू 80 वायरस का ट्रायल फ्लाइंग सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान दो कैडेट्स को फ्लाइंग का अनुभव कराया गया। इस ट्रायल के सफल होने के बाद जल्द ही यहां नियमित रूप से फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू होने की उम्मीद है।

 

1100 कैडेट्स को होगा लाभ, बढ़ेगा एयरफोर्स में चयन

फ्लाइंग सुविधा शुरू होने से एनसीसी एयर विंग के जूनियर और सीनियर स्कंध के 400 महिला कैडेटों सहित लगभग 1100 कैडेटों को सीधा लाभ मिलेगा। अब तक सीमित कैडेट ही बरेली जाकर फ्लाइंग प्रशिक्षण प्राप्त कर पाते थे, लेकिन पंतनगर में यह सुविधा उपलब्ध होने से उत्तराखंड के युवा अधिक संख्या में भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे।

 

एयरपोर्ट प्रशासन और अधिकारियों का विशेष योगदान

इस पहल को सफल बनाने में पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक और एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी का भी विशेष योगदान रहा। उनकी मदद से यह योजना धरातल पर उतर रही है, जिससे उत्तराखंड में फ्लाइंग प्रशिक्षण का एक नया केंद्र स्थापित होगा और राज्य के युवाओं को एयरफोर्स में करियर बनाने के लिए एक सशक्त मंच मिलेगा।

 

यह कदम उत्तराखंड के युवाओं के लिए न सिर्फ एक सुनहरा अवसर है बल्कि भारतीय वायुसेना के लिए भी प्रतिभाशाली पायलट तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Breaking News