गौला नदी में नहाने गए दो छात्रों की दर्दनाक मौत, मोटाहल्दू क्षेत्र में छाया मातम

खबर शेयर करें -

 


लालकुआं 
गर्मी से राहत पाने के लिए गौला नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना लालकुआं क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम मोटाहल्दू के बकुलिया गांव की है। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अंकित भौर्याल पुत्र दीवान सिंह भौर्याल और 15 वर्षीय कृष दानू पुत्र दरबान सिंह दानू के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब पांच बजे दोनों किशोर घर से यह कहकर निकले कि वे गौला नदी में नहाने जा रहे हैं। देर रात तक जब दोनों वापस नहीं लौटे, तो परिजनों की चिंता बढ़ी। ग्रामीणों और निवर्तमान ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी के साथ मिलकर रात भर तलाश जारी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

बुधवार सुबह पुनः खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान नदी किनारे बच्चों के कपड़े मिलने से परिजन सकते में आ गए और आशंका गहराने लगी कि दोनों किशोर नदी में डूब गए हैं। तुरंत गांव के गोताखोरों को बुलाया गया, जिनके अथक प्रयासों के बाद पहले एक और फिर कुछ घंटे बाद दूसरे किशोर का शव बरामद किया गया।

इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक किशोरों में अंकित कक्षा 9 और कृष कक्षा 10 में पढ़ते थे और दोनों मोटाहल्दू के एक निजी स्कूल में अध्ययनरत थे।

परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है। प्रशासन से लोगों ने मांग की है कि इस संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और त्रासदी न हो।


 

Breaking News