हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से छात्रा की मौत, सहेली गंभीर घायल

खबर शेयर करें -

 


 

हल्द्वानी।
रामपुर रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार दो छात्राएं सड़क हादसे का शिकार हो गईं। बिहारी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चला रही छात्रा भावना जोशी (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली आंचल गंभीर रूप से घायल हो गई है। आंचल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिल्ली से आ रही हल्द्वानी डिपो की बस ने ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही भावना जोशी की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों छात्राओं का सिर बस के बंपर से टकराया और वे दूर जा गिरीं। भावना के नाक और कान से तेज खून बहने लगा। आनन-फानन में राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने भावना को मृत घोषित कर दिया।

भावना जोशी, प्रीतमपुर मानपुर पश्चिम निवासी रिटायर्ड फौजी उमेश चंद्र जोशी की बेटी थी और शहर के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। उसकी सहेली आंचल देवलचौड़ खाम क्षेत्र की निवासी है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि रामपुर रोड क्षेत्र लगातार सड़क हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। तेज रफ्तार, सड़क पर डिवाइडर का अभाव और सड़क किनारे खड़े भारी वाहन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। बेलबाबा मंदिर से नैनी विहार तक डिवाइडर न होने के कारण सड़क की दोनों लेनों में वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


 

Breaking News