38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का जलवा, खिलाड़ियों ने रचा नया इतिहास!

खबर शेयर करें -

 

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। राज्य ने कुल पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया, जिससे उत्तराखंड के खेलों में बढ़ती ताकत का प्रमाण मिला।

ताइक्वांडो में उत्तराखंड की बेटियों का जलवा
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पूजा यादव ने अंडर-57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया, जबकि विशाखा साह ने रजत पदक अपने नाम किया। हल्द्वानी के मिलम हॉल में हुए इन मुकाबलों में एथलीटों ने अपनी फुर्ती, ताकत और तकनीक का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

वुशु, लॉन बॉल, योगासन और कैनोइंग-कयाकिंग में भी चमक
उत्तराखंड को वुशु, लॉन बॉल, योगासन और कैनोइंग-कयाकिंग में भी स्वर्ण पदक मिले हैं, जो राज्य के खेल क्षेत्र में निरंतर बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

फुटबॉल फाइनल में उत्तराखंड बनाम केरल – रोमांच चरम पर
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में उत्तराखंड की टीम केरल के खिलाफ जोरदार मुकाबले के लिए तैयार है। अब तक टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और फाइनल मैच भी जबरदस्त होने की उम्मीद है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से यह साबित कर दिया कि राज्य राष्ट्रीय खेलों में एक नई शक्ति के रूप में उभर रहा है। खेलप्रेमियों की नजरें अब उत्तराखंड की टीमों के अगले शानदार प्रदर्शन पर टिकी हैं!

Breaking News