आवास में संदिग्ध हालात में मिली आरपीएफ दारोगा की लाश, मौत का राज गहराया!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दारोगा की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव आरपीएफ कार्यालय में मिला, और प्रथम दृष्टया इसे हार्ट अटैक माना जा रहा है। इस घटना के बाद उनके परिवार और सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

जांच के सिलसिले में दिल्ली गए थे दारोगा

रानीबाग काठगोदाम निवासी प्रदीप, आरपीएफ में दारोगा के पद पर कार्यरत थे। काठगोदाम आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, वह 28 जनवरी को एक मामले की जांच के लिए दिल्ली गए थे और तब से वहीं थे।

 

आवास में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

बुधवार को पंचकुइयां रोड, नई दिल्ली स्थित आरपीएफ कार्यालय से सूचना मिली कि दारोगा अपने आवास में थे, जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा।

 

परिवार और सहयोगियों में शोक की लहर

दारोगा की असमय मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। काठगोदाम से परिजन दिल्ली पहुंचे, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया। साथी कर्मियों ने भी उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 

अब सभी की नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर कर सकती है।

Breaking News