लापता डीपीएस छात्र का सनसनीखेज खुलासा! दिल्ली से मिला, खुद जलाई थी स्कूटी 

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में बीते कुछ दिनों से गुमशुदा हुए डीपीएस के छात्र यथार्थ मिश्रा का मामला अब सुलझ चुका है। शहरभर में चर्चा का विषय बने इस रहस्यमयी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 वर्षीय यथार्थ, जो 20 मार्च को अचानक लापता हो गया था, को पुलिस ने शनिवार देर रात दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि छात्र ने नाराज होकर घर छोड़ा था और इसी गुस्से में उसने अपनी स्कूटी और किताबें खुद जला दी थीं।

स्कूटी और किताबें जली मिलीं तो बढ़ी सनसनी
यथार्थ के लापता होने के बाद मामला और अधिक गंभीर तब हो गया जब गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में उसकी स्कूटी और किताबें जली हुई हालत में मिलीं। यह देखकर स्वजन और पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने तुरंत छानबीन तेज कर दी और कंट्रोल रूम की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में यथार्थ को जंगल की ओर जाते देखा गया, जिसके बाद पुलिस को शक गहराने लगा। जंगल में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिससे मामला और उलझता चला गया।

पुलिस की गहरी छानबीन, दिल्ली से मिला सुराग
यथार्थ की तलाश में पुलिस और एसओजी की कई टीमें लगातार जुटी रहीं। फुटेज के आधार पर उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया गया और धीरे-धीरे पुलिस दिल्ली तक पहुंची। आखिरकार, शनिवार देर रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली और उसे दिल्ली से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि यथार्थ किसी बात से नाराज होकर घर से भाग गया था और इसी नाराजगी में उसने अपनी स्कूटी और किताबें खुद ही आग के हवाले कर दीं।

परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर, पुलिस की सतर्कता से हुआ खुलासा
यथार्थ के सकुशल मिलने की खबर जैसे ही उसके परिजनों को मिली, उनकी आंखों में आंसू आ गए। पिछले कुछ दिनों से बेटे के गम में डूबे परिवार को आखिरकार राहत मिली। यथार्थ के पिता योगेश मिश्रा, जो शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं, लगातार प्रशासन और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से इस पूरे मामले का खुलासा हो सका।

अभी भी जारी रहेगी जांच, कई सवाल अब भी अनसुलझे
हालांकि, पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है, लेकिन कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। यथार्थ दिल्ली तक कैसे पहुंचा? क्या उसे किसी ने बहलाकर भगाया था, या यह पूरी तरह उसकी खुद की योजना थी? इन सभी पहलुओं की पुलिस अभी भी जांच कर रही है।

फिलहाल, पुलिस ने छात्र को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है, और उसके परिवार ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस घटना ने न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन अब छात्र के सुरक्षित मिलने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

Breaking News