चोरगलिया रोड पर भीषण सड़क हादसा, सात लोग घायल, एक की मौत

खबर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी।
रविवार को चोरगलिया रोड स्थित प्रतापपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन बच्चों समेत कुल सात लोग घायल हो गए, जबकि एक घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है।


 

Breaking News