हल्द्वानी। हल्द्वानी–नैनीताल रोड पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसा हल्द्वानी कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित ओके होटल के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार निजी बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक वजीर, निवासी उजाला नगर, हल्द्वानी, की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार बहुत तेज थी। उसने अचानक सामने चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वजीर सड़क पर गिर गया और बस के पिछले पहिए से कुचल गया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।
कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस की पहचान कर ली है और उसे कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है। फरार चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
हादसे की खबर से मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से नैनीताल रोड पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

