विद्या समीक्षा केंद्र पर उपस्थिति नहीं दर्ज कराने पर बड़ी कार्रवाई, 1500 शिक्षकों का वेतन रोका जाएगा

खबर शेयर करें -

 


 

हल्द्वानी/नैनीताल। जिले के 45 विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक-शिक्षिकाओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इन विद्यालयों के शिक्षकों ने न तो स्वयं की और न ही छात्रों की उपस्थिति विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) पर दर्ज कराई, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) ने बताया कि पहले ही सभी शिक्षकों को प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे, साथ ही चेतावनी दी गई थी कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर वेतन रोका जाएगा। बावजूद इसके जब नियमों का पालन नहीं हुआ, तो सीईओ ने सख्त रुख अपनाते हुए इन विद्यालयों में तैनात लगभग 1500 शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं

सीईओ ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित खंड शिक्षाधिकारी और उप शिक्षाधिकारी की ओर से इन शिक्षकों का वेतन आहरण किया गया, तो उनके खिलाफ भी समान कार्रवाई की जाएगी और उनका भी वेतन जुलाई माह के लिए रोक दिया जाएगा।

उन्होंने दोहराया कि विद्या समीक्षा केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कदम स्कूलों की निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने और शिक्षण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।


 

Breaking News