लालकुआं में दिनदहाड़े चोरी! मशहूर दुकान से नगदी गायब, देखें चोरों का चौंकाने वाला वीडियो, पुलिस ने शुरू की जांच

खबर शेयर करें -

लालकुआं: चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात ने नगर के स्टेशन तिराहे पर स्थित गोगा कंफेक्शनरी को सुर्खियों में ला दिया है। गुरुवार दोपहर की इस घटना ने दुकान के मालिक और स्थानीय लोगों को चौंका दिया, जब दो पुरुष और एक महिला ने बड़ी चालाकी से 30 हजार रुपये की नगदी पार कर दी।

 

 

घटना उस वक्त घटी, जब दुकान मालिक अशोक कुमार गुप्ता ने फल के ठेले वाले से दुकान का ध्यान रखने को कहा और शौचालय चले गए। मौका पाकर तीनों चोरों ने दुकान की रेकी की। महिला और एक पुरुष ने फल वाले को व्यस्त किया, जबकि तीसरे चोर ने बड़ी शातिराना अंदाज में गल्ले में रखी 30 हजार रुपये की नगदी निकाल ली। जब तक दुकान मालिक वापस लौटे, चोर चुपके से फरार हो चुके थे।

दुकान मालिक को जब गल्ला खाली मिला, तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें चोरों की पहचान हो गई। अब पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए पूरी ताकत से जुट गई है।

 

यह चोरी की वारदात सिर्फ एक सामान्य घटना नहीं, बल्कि यह साबित करती है कि कैसे चोर अब दिन-दहाड़े और बड़ी चतुराई से अपनी वारदात को अंजाम देते हैं। क्या पुलिस इन चोरों को जल्द पकड़ पाएगी? यह सवाल अब सबकी जुबान पर है!

Breaking News