हल्द्वानी, 24 जुलाई 2025
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। नैनीताल जनपद के चार ब्लॉकों में दोपहर 2 बजे तक 49% मतदान दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों में लगातार मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि इस बार मतदान का प्रतिशत पिछली बार की तुलना में कहीं अधिक हो सकता है।
मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इधर खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की।
पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नैनीताल जनपद में पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शांति और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
प्रदेशभर में मतदान का दौर शाम तक जारी रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि वे समय रहते मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
