वीकेंड पर नैनीताल आने वाले पर्यटक ध्यान दें: पुलिस ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान

खबर शेयर करें -

 


 

हल्द्वानी/नैनीताल।
नैनीताल पुलिस ने 18 से 20 अप्रैल तक के वीकेंड के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह फैसला यात्रा रूटों पर पर्यटक वाहनों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए हल्द्वानी, काठगोदाम, कैंचीधाम और नैनीताल के प्रमुख मार्गों पर कई बदलाव किए गए हैं।

हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के लिए निर्देश:

  • वीकेंड के दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • मैदानी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार होकर नारीमन के रास्ते गंतव्य को जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन मुखानी थाना क्षेत्र में रोके जाएंगे।
  • तीनपानी, मंडी और टीपी नगर से आने वाले भारी वाहनों को बनभूलपुरा क्षेत्र के गौलापार में, आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने रोका जाएगा।
  • चोरगलिया रोड से आने वाले भारी वाहनों को खेड़ा चौराहा क्षेत्र में रोका जाएगा।
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहनों को सुबह 6 से रात 10 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा।

बसों और टैक्सियों के लिए सामान्य संचालन:

  • रोडवेज और केएमओयू (KMOU) बसें, टैक्सियां निर्धारित रूट पर चलेंगी।
  • हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन भीमताल तिराहा से वाया ज्योलिकोट होकर निकलेंगे।

काठगोदाम में ट्रैफिक डायवर्जन:

  • दोपहर 3 बजे के बाद कैंचीधाम की ओर से आने वाले पर्यटक वाहन ज्योलिकोट से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास-2, रूसी बाईपास-1, कालाढूंगी होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
  • तल्लीताल की ओर से आने वाले वाहन रूसी-2 से हल्द्वानी रोड, फिर रूसी-1 कालाढूंगी रोड, मंगोली होते हुए आगे बढ़ेंगे।

नैनीताल और कैंचीधाम के लिए व्यवस्था:

  • नैनीताल में पार्किंग स्थल भर जाने की स्थिति में कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी-1 और नारायण नगर कालाढूंगी रोड पर अस्थायी पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। वहां से शटल सेवा द्वारा पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा।
  • हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी-2 (हल्द्वानी रोड) पर पार्क कर वहीं से शटल सेवा के जरिए नैनीताल भेजा जाएगा।

पुलिस की अपील:
नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।


 

Breaking News