हरिद्वार।
कांवड़ यात्रा के विधिवत शुभारंभ से पहले ही हरिद्वार में कांवड़ियों के उत्पात के मामले सामने आने लगे हैं। गुरुवार शाम को महज तीन घंटे के भीतर शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया, जिससे आमजन में दहशत फैल गई और यातायात भी कई घंटों तक बाधित रहा।
कोर कॉलेज के पास पहला मामला
शाम करीब 6 बजे कोर कॉलेज के पास एक कांवड़िये को वाहन की टक्कर लग गई। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य कांवड़ियों ने सड़क जाम कर दी और जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।
पतंजलि के पास दूसरा विवाद
कुछ ही देर बाद पतंजलि के समीप एक कार को रोककर कांवड़ियों ने वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप था कि कार से उनकी कांवड़ खंडित हो गई है। यहां भी पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर स्थिति शांत हुई।
दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तीसरी घटना
तीसरी घटना बेलड़ी गांव के पास हुई, जहां एक कांवड़िये ने आरोप लगाया कि एक कार चालक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया और उसकी कांवड़ को नुकसान पहुंचाया। गुस्साए कांवड़ियों ने वहां भी वाहनों में तोड़फोड़ की और स्थानीय ग्रामीणों पर कार चालक को भगाने का आरोप लगाया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई, लेकिन समय रहते पुलिस ने हालात को काबू में किया।
पुलिस का बयान
सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि तीनों घटनाओं में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
👉 गौरतलब है कि हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की घटनाएं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आती हैं।
