यूटीईटी-2025 का आयोजन 27 सितंबर को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

खबर शेयर करें -

 

रामनगर/देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम और द्वितीय – 2025 के आयोजन की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 27 सितंबर 2025 को प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी
🔹 प्रथम पाली: सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
🔹 द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक

परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई सुबह 11:00 बजे से शुरू हो चुकी है, जो कि 5 अगस्त रात 11:59 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ukutet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

🗓️ महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 10 जुलाई, सुबह 11:00 बजे
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अगस्त, रात 11:59 बजे
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 7 अगस्त, रात 11:59 बजे
  • आवेदन पत्र में संशोधन: 9 से 12 अगस्त 2025 तक

सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। अभ्यर्थियों से समयबद्ध तरीके से आवेदन करने की अपील की गई है ताकि अंतिम समय की तकनीकी बाधाओं से बचा जा सके।


 

Breaking News