उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में विद्यालय के कई छात्रों ने अपनी जगह पक्की की है।
हाईस्कूल में संयुक्त टॉपर्स
हाईस्कूल परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर, मंडलसेरा, बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और विद्या मंदिर, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों ने 500 में से 496 अंक अर्जित किए हैं, जो कि 99.20% है। इनका यह शानदार प्रदर्शन प्रदेश भर में सराहा जा रहा है।
बालिकाओं में कनकलता का जलवा
वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी की छात्रा कनकलता ने बालिकाओं में प्रथम स्थान हासिल करते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 495 अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन किया।
सरस्वती विद्या मंदिर के इन होनहार छात्रों की सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
