देखें वीडियो: नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी से सर्दी और खुशी का धमाल!

खबर शेयर करें -

 

नैनीताल में देर रात और आज तड़के जबरदस्त बर्फबारी होने से सरोवर नगरी में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दी है। बर्फबारी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं। बारह पत्थर में भारी बर्फ गिरने के कारण सड़कों को साफ करने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे नैनीताल और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है।

 

तराई भाबर में भी शीतलहर का असर

नैनीताल में बर्फबारी के बाद तराई भाबर के इलाकों में भी शीतलहर का असर दिखने लगा है। बीते दिनों कोहरे से ढके मैदानों में अब पहाड़ों में बर्फबारी का आनंद लिया जा रहा है। किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली, और रामगढ़ जैसे स्थानों में बर्फबारी और बारिश ने लोगों को रोमांचित कर दिया है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, पौड़ी, और टिहरी में भी हल्की बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

आगे का मौसम

मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी ने जहां पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह ठंड का नया दौर लेकर आई है।

Breaking News