पर्यटक स्थल या मौत का कुंआ? ढोकाने वॉटरफॉल ने फिर ली एक ज़िंदगी!

खबर शेयर करें -

 

जिस जगह लोग सुकून और सैर-सपाटे की तलाश में आते हैं, वही जगह कभी-कभी ज़िंदगी की आखिरी मंज़िल बन जाती है।

नैनीताल जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ढोकाने वॉटरफॉल में रविवार को एक ऐसा ही हृदय विदारक हादसा हुआ जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

 

रविवार शाम करीब 6 बजे, दिल्ली से घूमने आए 44 वर्षीय अजय आर्य, निवासी सिवाली चौबटिया (रानीखेत) की गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

 

👣 कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि अजय अपने एक मित्र के साथ दिल्ली नंबर की कार में ढोकाने वॉटरफॉल पहुंचे थे।

नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में उतर गए और बाहर नहीं निकल पाए।

पल भर में हंसी-खुशी की सैर एक भयावह चुप्पी में बदल गई।

 

🚨 मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

🔴 कब सुधरेगी लापरवाही?

ढोकाने वॉटरफॉल में यह कोई पहला हादसा नहीं है।

हर साल यहां ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन ना चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं, ना सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं।

प्रशासन की यह लापरवाही हर बार किसी मासूम ज़िंदगी की कीमत मांगती है।

 

✍️ संदेश:

अगर आप या आपके परिजन किसी पर्यटन स्थल पर जा रहे हैं, तो कृपया सावधानी बरतें, खासकर पानी के पास। एक छोटी सी चूक ज़िंदगी का सबसे बड़ा अफसोस बन सकती है।

Breaking News