उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें -

 


प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेशभर में मौसम 5 मई तक इसी प्रकार बना रह सकता है। साथ ही, 6 मई को भी मौसम के बदले रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों से सतर्क रहने की अपील की गई है।


 

Breaking News