लालकुआं में बुलेट की टक्कर से युवक गंभीर घायल, अस्पताल पर लापरवाही के आरोप, पुलिस जुटी जांच में

खबर शेयर करें -

नगर के मुख्य बाजार में शनिवार की शाम सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार बुलेट ने टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक, रामगोपाल (35 वर्ष), को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, रामगोपाल के एक पैर की हड्डी टूट गई है।

 

घटना के बाद रामगोपाल के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट से शिकायत की है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल के चिकित्सक इलाज के दौरान परेशान कर रहे हैं।

 

इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाली बुलेट की पहचान के लिए पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषी वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा।

 

घटना के बाद बाजार क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है, और उन्होंने तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Breaking News