नैनीताल: शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ पंचायत चुनाव का पहला चरण, पुलिस ने संभाली कमान

खबर शेयर करें -

 

नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत जनपद नैनीताल के सभी ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से प्रारंभ हो गई है। सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों की ओर रुख कर रहे हैं।

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा ने रामगढ़ ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत नियंत्रित करने के निर्देश दिए।

जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

जनपद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रशासन और पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पंचायत चुनाव के पहले चरण की यह शांत शुरुआत प्रशासन की कड़ी तैयारियों और मतदाताओं के लोकतंत्र में विश्वास की परिचायक मानी जा रही है।

Breaking News